आईसीसीडी परिचय

अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग एवं क्षमता विकास

आईसीसीडी परिचय

    आईआईएफटी का अंतरराष्ट्रीय  सहयोग एवं क्षमता विकास (आईसीसीडी) विभाग, निम्‍नलिखित कार्यकलापों के माध्‍यम से संस्‍थान में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है:

  • देशज और अंतरराष्ट्रीय विश्‍वविद्यालयों/संस्‍थानों के साथ अकादमिक संबंध स्‍थापित करना ताकि संयुक्‍त प्रशिक्षण और अनुसंधान कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें । इन संस्‍थानों के साथ शै‍क्षणिक सहयोग छात्रों और संकाय के आदान-प्रदान का एक अभिन्‍न अंग है । संस्‍थान, प्रख्‍यात देशज और अंतरराष्ट्रीय संस्‍थानों की सदस्‍यता ग्रहण करके शैक्षणिक सहयोग को और सुदृढ़ करता है ।
  • उच्‍च परिणाम वाले कार्यक्रम आयोजित करना, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय  छात्रों और कार्यपालकों के लिए भारत के साथ व्‍यापार करना । जयेनरोडे विश्‍वविद्यालय, नीदरलेणड्स कार्यपालक छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए । न्‍यूजिलेण्‍ड और यू.के. से छात्रों और कार्यपालकों  के लिए विशेष कार्यक्रम डिजाइन किए गए हैं ।
  • राष्‍ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय  प्रशिक्षण कार्यशालाओं और सम्‍मेलनों में भाग लेने के लिए संकाय सदस्‍यों के लिए उपयुक्‍त मार्गनिर्देश का निर्माण और कार्यान्‍वयन सुनिश्चित करना । इस कार्यकलाप के माध्‍यम से संयुक्‍त पहलों के अवसरों में और वृद्धि होती है ।