
प्रबंधन में स्नातक अध्ययन (जीएसएम) आईआईएफटी परिसर में शिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करता है । आईआईएफटी के प्रमुख कार्यक्रमों में एमबीए(अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय), एमबीए(अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय) सप्ताहंत के अतिरिक्त सभी कार्यपालक स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम तथा संस्थान के प्रमाण-पत्र कार्यक्रम शामिल हैं । जीएसएम दिल्ली परिसर के साथ-साथ कोलकाता परिसर द्वारा प्रस्तावित प्रशासनिक व शिक्षण कार्यक्रमों के विकास से संबंधित पहलुओं का समन्वय करता है ।
जीएसएम का उद्देश्य आईआईएफटी के कार्यक्रमों की उत्कृष्टता व समकालीनता को सुनिश्चित करते हुए उनकी रूपरेखा व नियंत्रण करना है । जीएसएम कार्यक्रम प्रबंधन, पाठ्यक्रम निर्धारण, सत्र योजना तैयार करना, संकाय आवंटन और सहयोग तथा परीक्षाओं, अनुसंधान परियोजनाओं और छात्र समूह चर्चा के संचालन की अगुआई करता है । छात्र संबंधी सभी मामले जैसे छात्र संबंध व अनुशासन आदि जीएसएम के अंतर्गत आते हैं ।
छात्र प्लेसमेंट और उद्योग संपर्क कार्य भी जीएसएम द्वारा पूरा किया जाता है । पाठ्यक्रम की समीक्षा, बंदरगाह का दौरा, औद्योगिक दौरा, ग्रीष्म प्रशिक्षण तथा सजीव परियोजनाएं, अतिथि व्याख्यान, पैनल चर्चा, संगोष्ठियां व अन्य संबंधित कार्यक्रम आईआईएफटी में शैक्षणिक विभाग का अंग हैं ।
जीएसएम का संचालन अध्यक्ष के रूप में एक वरिष्ठ प्रोफेसर के नेतृत्व में किया जाता है । जीएसएम के अंतर्गत चलाए जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रम का कार्य एक कार्यक्रम निदेशक को दिया जाता है जिसके सहयोग के लिए एक कार्यक्रम एसोसिएट्स को लगाया जाता है ।