प्रकोष्‍ठ (सेल)

प्रकोष्‍ठ (सेल)

सीखने की सर्वोत्‍तम कला अपने बड़े से मिलती है । यही विश्‍वास आईआईएफटी के कार्यों के संबंध में है। छात्र निकाय 6 क्‍लबों और 7 प्रकोष्‍ठों के साथ छात्र परिषद पूरे वर्ष सहयोगात्‍मक और विस्‍तृत अध्‍ययन सुनिश्चित करती है। प्रबंधन, वित्‍त, विपणन, ऑपरेशन्‍स, परामर्श, सिस्‍टम्‍स और व्‍यापार के सभी सम्‍भावित क्षेत्र एक-एक क्‍लब द्वारा देखे जाते हैं। क्‍लबें पूरे वर्ष के दौरान ज्ञान अन्‍तरण सत्रों के माध्‍यम से क्षेत्र और उद्योग-विशिष्‍ट ज्ञान प्रदान करते हैं। कोई भी प्रबंधन शिक्षा बिना अभ्‍यास शिक्षण के पूरी नहीं होती और इसलिए नियमित रूप से तालिकाबद्ध प्रतियोगिताएं, मामला अध्‍ययन, सामूहिक चर्चाएं, प्रश्‍नोत्‍तरी आदि आयोजित की जाती हैं। सभी क्षेत्रों में भिन्‍न-भिन्‍न कॉरपोरेटों से सजीव परियोजनाएं भी क्‍लबों द्वारा आयोजित की जाती हैं जिनसे पर्याप्‍त उद्योग जानकारी सुनिश्चित होती हैं। क्‍लबें और साथ ही छात्र निकाय ट्रेड विन्‍ड, दुबई व्‍यापार कान्‍क्‍लेव, राष्‍ट्रीय आईटी कान्‍क्‍लेव और राष्‍ट्रीय व्‍यापार संगोष्‍ठी भी आयोजित करने के लिए जिम्‍मेदार हैं। क्‍लबें आईआईएफटी के वार्षिक प्रबंधन और सांस्‍कृतिक समारोह के दौरान प्रबंधन समारोहों के लिए भी जिम्‍मेदार हैं, क्‍वॉ वाडिस क्‍लबों के अतिरिक्‍त सह-पाठ्यचर्या और पाठ्यचर्या-बाह्य अध्‍ययन को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रकोष्‍ठ भी स्‍थापित किए गए हैं। स्‍टाक ट्रेडिंग, प्रश्‍नावली, सामाजिक कार्य, उद्यमशीलता आदि जैसी विविध रूचियों वाले छात्रों के लिए एक ऐसा परिवेश उपलब्‍ध है जहां विपुल अवसर उपलब्‍ध हैं और साथ ही ऐसी ही रूचि वाले वरिष्‍ठ व्‍यक्ति सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए तत्‍पर रहते हैं। सभी क्‍लब और प्रकोष्‍ठ छात्रों को उनके अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने के लिए छात्रों के लिए नियमित रूप से पत्रिकाएं और रिपोर्टे भी प्रकाशित करते हैं। क्‍लबों और प्रकोष्‍ठों का प्रबंधन प्रथम और द्वितीय दोनों वर्ष के छात्रों में से समन्‍वयकर्ताओं की एक टीम द्वारा किया जाता है। पूरी टीम का नेतृत्‍व छात्र परिषद के महासचिव द्वारा किया जाता है।

महासचिव: अर्चितराज :gensec@iift.ac.in



संयुक्‍त महासचिव : मुर्तजा अली :gensec_kolkata@iift.ac.in