वित्तीय बाजार विश्व भर में अधिक जीवंत होने के साथ-साथ स्वयं एकीकृत होता जा रहा है । उदारीकरण, अर्थव्यवस्था का वैश्वीकरण एवं प्रौद्योगिकीय प्रगति ने वित्तीय बाजार पेशेवरों की आवश्यकता के लिए आगाह किया है । पूंजी एवं वित्तीय बाजार में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभूति बाजार में जानकारी के साथ-साथ पेशेवरों को पर्याप्त कुशलता, वर्तमान संरचना, मूल्य, जोखिम, प्रतिस्पर्धा तथा धन और पूंजी बाजार में वित्तीय नवीनता प्रदान करना है ।
पाठ्यक्रम में अर्थव्यवस्था का मूल्यांकन, शेयर बाजार का मूल्यांकन, बांड बाजार का विश्लेषण, विदेशी बाजार का विश्लेषण तथा वित्तीय बाजार एवं संस्थान सम्मिलित किए गए हैं ।
पात्रता
- मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री या पूर्णकालिक दो वर्ष के कार्य अनुभव सहित पोस्ट-डिप्लोमा ।
- कोई आयु सीमा नहीं ।
चयन एवं फीस
- चयन संस्थान परिसर दिल्ली में साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा । फीस राशि `75,000/- प्रवेश के दौरान देय होगी ।
अवधि : चार माह
- कक्षाएं आईआईएफटी दिल्ली परिसर में सप्ताहांत के दौरान आयोजित की जाएंगी ।
- (शनिवार दोपहर 3.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक तथा रविवार प्रात: 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक)
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन-प्रपत्र व विज्ञापन/विवरणिका की उपलब्धता आईआईएफटी वेबसाइट www.iift.edu पर प्रकाशित की जाती है । जनवरी
- आवेदन प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि: मार्च
- साक्षात्कार की तिथि: मार्च
- कार्यक्रम का प्रारंभ: अप्रैल