पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच लॉजिस्टिक प्रबंधन के लिए उत्साहवर्द्धन करना है जो आज के कड़े वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । यह माना गया है कि कुशल लॉजिस्टिक प्रबंधन के द्वारा कॉरपोरेट्स अपने ग्राहकों के प्रति विश्वसनीयता पैदा करके प्रतिस्पर्धात्मक रणनीति का लाभ लेने में सक्षम होते हैं । लॉजिस्टिक की भूमिका ने स्पष्ट रूप से आज के वैश्विक व्यापार में श्रेष्ठता हासिल की है । यह पाठ्यक्रम भारतीय परिप्रेक्ष्य के संदर्भ में इस प्रकार तैयार किया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में लॉजिस्टिक प्रबंधन कैसे प्रभावी और कार्यसाधक हो जिससे छोटे व बड़े स्तर पर समय और स्थान को कीमती बनाया जा सके ।
पाठ्यक्रम में विदेश व्यापार नीति, अंतरराष्ट्रीय व्यापार लॉजिस्टिक्स, व्यापार वित्त एवं लॉजिस्टिक परिचालन, परिवहन लॉजिस्टिक एवं सामुद्रिक लॉजिस्टिक शामिल है ।
पात्रता
- किसी भी मान्यबता प्राप्त भारतीय अथवा विदेशी विश्वेविद्यालय से स्नातक की डिग्रीए या दो वर्षों का पूर्णकालिक पोस्ट डिप्लोमा का अनुभव ।
- कोई आयु सीमा नहीं ।
चयन एवं फीस
- चयन संस्थान परिसर दिल्ली में साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा । फीस राशि `75,000/- प्रवेश के दौरान देय होगी ।
अवधि : चार माह
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन-प्रपत्र व विज्ञापन/विवरणिका की उपलब्धता आईआईएफटी वेबसाइट www.iift.edu पर प्रकाशित की जाती है । अगस्त
- आवेदन प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि: सितम्बर
- साक्षात्कार: अक्टूबर