
शिक्षा मे तकनालॉजी के महत्व को देखते हुए संस्थान के कम्प्यूटर केंद्र में अत्याधुनिक सूचना तकनालॉजी उपलब्ध है। सूचना तकनालॉजी का प्रयोग संस्थान शिक्षण व अनुसंधान के मुख्य क्षेत्रों मे करता है। कम्प्यूटर केंद्र सर्वर व इंटरनेट के लगातार चालू रखने सहित डाटा रिकवरी व बैंकअप, स्टोरेज प्रबंधन की सुविधा हार्डवेयर, नेटवर्क प्रचालन, वीडियों स्ट्रिमलाईनिंग प्रचालन तथा अतिंम उपभोक्ता सहायता को सरल बनाने का प्रयास करता है। संस्थान में सूचना तकनालॉजी तंत्र को केन्द्रीय यूपीएस द्वारा बिजली प्रदान की जाती है तथा किसी भी खराबी पर तुरंत ध्यान दिया जाता है।
और अधिक