कार्यपालक कार्यक्रम

अंतरराष्‍ट्रीय विपणन में कार्यपालक स्नात्कोत्तर डिप्लोमा -  (सितम्‍बर-फरवरी)

ईपीजीडीआईएम का उद्देश्य प्रबंधकीय सामर्थ्‍यता तथा औद्योगिक विपणन या माल विपणन एवं सेवाओं में एक व्यवसाय से दूसरे व्यवसाय में सहभागी तैयार करना है। व्यवसाय जगत में बढ़ती चुनौतियों के कारण, संस्थाएं कार्य करने के लिए दबाव में है । वर्तमान आर्थिक परिप्रेक्ष्य में बिक्री व विपणन प्रणाली संभवत: अत्यधिक प्रभावित है । यह कार्यक्रम विपणन प्रबंधकों तथा अन्य कार्यपालकों की आवश्यकताओं को प्रोत्साहन देने के लिए जटिल मुद्दों का अध्ययन उपलब्ध कराता है ।  विशिष्ट रूप से संस्थाएं उपभोक्ता बिक्री की बजाय औद्योगिक बिक्री से अत्यधिक बिक्री विस्तार करती हैं ।  इस प्रकार, उनके लिए अपने औद्योगिक ग्राहकों की पूर्ति करने के लिए विकसित करना तथा प्रभावी विपणन रणनीतियां अपनाना अनिवार्य है ।

अवधि एवं स्थान

कार्यक्रम छह माह के तीन पाठ्यक्रमों के साथ पूरा किया जाता है । आईआईएफटी परिसर में शनिवार व रविवार (9.00 बजे से 6.00 बजे) की कक्षाओं के अनुसार पाठ्यक्रम के आरंभ में कक्षा केंद्रित अध्ययन एक सप्ताह लंबे कार्यक्रम के साथ प्रारंभ की जाएंगी ।  छात्रों को सफलतापूर्वक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने पर स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा ।

पात्रता

प्रवेश कार्यरत कार्यपालकों एवं स्वरोजगार व्यक्तियों द्वारा निम्न मांपदण्डों को पूरा करने पर दिया जाएगा  ।
1)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर अभियांत्रिकी डिग्री या इसके समतुल्य   तीन वर्ष का प्रबंधकीय कार्य का अनुभव । या
2)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या इसके समतुल्य डिग्री । पाँच वर्ष का प्रबंधकीय कार्य का अनुभव ।

  • कार्य अनुभव कार्यक्रम का विज्ञापन दिए जाने के बाद 31 जुलाई को शैक्षणिक योग्यता की पात्रता के उपरांत विचार किया जाएगा।
  • संस्था का प्रायोजन या नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र आवश्यक है
  • कोई आयु सीमा नहीं है ।
प्रवेश प्रक्रिया
  • चयन समूह परिचर्चा, निबंध लेखन एवं साक्षातकार के आधार पर किया जाएगा ।
  • भारत सरकार के नियमानुसार अनुसूचित/अनुसूचित जन जाति/ विकलांगों/अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर)केलिएस्थान आरक्षित हैं
फीस (2015 बैच)

पाठ्यक्रम की कुल फीस ₹ 3,50,000/- (अनुसूचित/अनुसूचित जन जाति विकलांगों के लिए ₹ 1,75,000/-) तीन किस्तों में देय है तथा एल्युामनाई फीस ₹ 10,000/- है ।

महत्वपूर्ण तिथियां
  • आवेदन प्रपत्र व विज्ञापन विवरणिका की उपलब्धता मई/जून के दौरान आईआईएफटी बेबसाइट www.iift.edu पर प्रकाशित की जाती है ।
  • आवेदन प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि जुलाई का प्रथम सप्ताह ।
  • समूह परिचर्चा/निबंध लेखन/ साक्षात्कार: जुलाई/अगस्त
  • कार्यक्रम का प्रारंभ: सितम्बर