
सी-9 छात्रावास
छात्रावास आईआईएफटी का एक महत्वपूर्ण अंग है । नए विकसित सी-9 छात्रावास में लगभग 60 छात्र रहते हैं जहां पूरी तरह से सीखने-सिखाने व आनंदमय वातावरण है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती । यहां सभी छात्रों के लिए अलग से मेस व बैठने आदि की सुविधा प्रदान की गई है ।
छात्रावास में छात्रों के लिए एक सामूहिक सुविधाजनक कमरा है जहां बैठ कर वे आपसी चर्चा व परियोजना बना सकते हैं । इसमें छात्रों के सहज होने के लिए एक बड़ी जगह हैं तथा तरोताजा होने के लिए टेलीवीजन व टेबल टेनिस की सुविधा प्रदान की गई है । परिसर से चलकर केवल पांच मिनट की दूरी पर है । यह यह पूरी तरह से सुरक्षित व कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया के हरे-भरे क्षेत्र में स्थित है ।
नया छात्रावास
नया छात्रावास आईआईएफटी से एमबीए (अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय) करने वाले वरिष्ठ छात्रों को उपलब्ध कराया जाता है । इसमें छह मंजिल है तथा प्रत्येक कमरा द्वि-आवासीय आधारित है । उपरी दो मंजिले अतिथियों के लिए रखी गई हैं । यह छात्रावास आईआईएफटी के शैक्षिक ब्लॉक के साथ जुड़ा है ।
इसमें टेलीवीजन व टेबल टेनिस की सुविधा के साथ सामूहिक सुविधाजनक कमरा है । यहां रहने वाले सभी छात्रों के लिए बैठने की सुविधा सहित वातानुकुलित मेस है । जलपान के लिए छात्रावास के साथ नेस्केफे खोला गया है ।
पुराना छात्रावास
यह छात्रावास संस्थान परिसर में स्थित है जिसमें बेसमेंट सहित आठ मंजिल हैं जो आवासीय अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय कार्यक्रम के दोनों प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एक घर के रूप में है ।
छात्रों को ताजा पर्यावरण का आनंद लेने के लिए खूबसूरत बैठने की सुविधा के साथ इसके कुछ कमरे कुतुब मीनार व कुछ कमरे संजय वन की ओर खुलते हैं ।