
आईआईएफटी एमओयू परहस्ताक्षर करके अन्तरराष्ट्रीय संगठनोंकेसाथअपने संबंधोंकोसफलता के साथ मजबूत कर रहा है तथा उनकी गतिविधियोंमें सहभागिता अथवा सहयोगी पहल कर रहा है । संस्थान निम्नलिखित अन्तरराष्ट्रीय संगठनों का एक सदस्य है ।:
आईआईएफटी, एएसीएसबी का एक सदस्य है|
एकेडेमी ऑफ इन्टरनेशनल बिजनेस (एआईबी) अन्तरराष्ट्रीय व्यवसाय के क्षेत्र में विद्वानों और विशेषज्ञों की एक प्रमुख एसोसिएशन है । वर्ष 1959 में स्थापित एआईबी के आज विश्व भर के 86 भिन्न-भिन्न देशों में 3293 सदस्य हैं । सदस्यों में प्रमुख विश्व शैक्षिक संस्थानों में विद्वान व परामर्शदाता, अनुसंधानकर्ता, सरकार से विद्वान और एनजीओ प्रतिनिधि सम्मिलित है । एकेडेमी के सत्रह चेप्टर भी हैं जो नेटवर्किंग को सुगम बनाने तथा साथ ही और अधिक स्थानीय स्तर पर जानकारी को भी सहज बनाने तथा उसके आदान-प्रदान के लिए विश्व भर में स्थापित किए गए हैं ।
ईएफएफएमडी, एक अन्तरराष्ट्रीय सदस्यता संगठन है, जो ब्रसल्स, बेल्जियम में है । 75 देशों में शिक्षा, व्यवसाय, सार्वजनिक सेवा और परामर्श से जुड़े 650 से अधिक सदस्य संगठनों के साथ ईएफएफएमडी प्रबंधन विकास में नूतनता तथा सर्वोत्तम प्रथा के संबंध में सूचना, अनुसंधान, नेटवर्किंग और संवाद के लिए एक अनूठा फोरम उपलब्ध कराता है । ईएफएफएमडी को प्रबंधन शिक्षा में गुणवत्ता के एक प्रत्यायन निकाय के रूप में विश्व भर में मान्यता है और इसने व्यवसाय स्कूलों और व्यवसाय स्कूल कार्यक्रमों, कॉरपोरेट विश्वविद्यालयों और प्रौद्योगिकी-संवर्धित अध्ययन कार्यक्रमों के लिए प्रत्यायन सेवाएं स्थापित की हैं ।
1996 में आईएटीटीओ की स्थापना, इंग्लेंड के कम्पनी अधिनियम के अनुसार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी । आईएटीटीओ की सदस्यता से व्यक्तियों और संगठनों को नेटवर्क कायम करने और विश्व के अन्य भागों में कार्य कर रहे साथी अन्तरराष्ट्रीय व्यापार, शिक्षकों और विशेषज्ञों से सीखने में मदद मिलती है । यह अन्तरराष्ट्रीय व्यापार प्रशिक्षण कार्यक्रमों और प्रमाणन की विपणन योग्यता में वृद्धि करने के उद्देश्य से अनूठी विशेषताओं के साथ एक अन्तरराष्ट्रीय प्रत्यायन पद्धति की उपलब्धता भी प्रदान करता है ।