अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग

अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग एवं क्षमता विकास

अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग

संस्‍थान का निम्‍नलिखित अंतरराष्‍ट्रीय विश्‍वविद्यालयों/संस्‍थानों के साथ सहयोग है

लोगो संस्‍थान सहमति ज्ञापन
IIBN Business School,
International Institute of Business Networking in Saint-Petersburg, Russia,
http://iibn.ru/en/
http://www.mba.iibn.ru/eng/
एमओयू छात्रों, संकाय और संयुक्त शोध का आदान-प्रदान उपलब्‍ध करवाता करता है।
International Business School Americas
http://www.ibs-americas.com/
एमओयू छात्रों, संकाय और संयुक्त शोध का आदान-प्रदान उपलब्‍ध करवाता करता है।
Florida International University, USA
http://www.fiu.edu/
एमओयू छात्रों, संकाय और संयुक्त शोध का आदान-प्रदान उपलब्‍ध करवाता करता है।
University of Bradford, Bradford West, Yorkshire BD7 1DP UK http://www.bradford.ac.uk

समझौता ज्ञापन एक आधार है जिस पर दो पक्षों के बीच व्यवस्था के तहत तथा भागीदारों के साथ उच्च शिक्षा के प्रबंधन के लिए यूओबी की शैक्षणिक गुणवत्ता पुस्तिका के नियमानुसार तथा शैक्षिक, वित्तीय, प्रशासनिक, व्यावहारिक तथा निम्‍न प्रस्‍तावित क्षेत्रों की अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं को विनियमित करने के लिए एक औपचारिक समझौता तैयार किया जा सकता है।

 कर्मचारी विकास एवं आदान-प्रदान

छात्र आदान-प्रदान

पाठ्यक्रम परिवर्द्धन

मान्यता समझौते

अभिव्यक्ति समझौते

संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम

Aberystwyth University, Aberystwyth, UK http://www.aber.ac.uk सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्रों के आदान-प्रदान, संकाय सदस्‍यों के आदान-प्रदान, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाओं, संयुक्‍त सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों और संयुक्‍त सम्‍मेलनों के आयोजन की व्‍यवस्‍था है ।
Ajou University, Suwon, Korea http://www.ajou.ac.kr/english/intro/main.jsp सहमति ज्ञापन के संबंध में सहयोग क्षेत्रों के अंतर्गत सेमिनारों और शैक्षिक बैठकों में भाग लेने के अलावा छात्रों, संकाय और स्‍टाफ सदस्‍यों का आदान-प्रदान सम्मिलित है । संयुक्‍त अनुसंधान और परामर्श कार्यकलाप, शैक्षिक सामग्री व अन्‍य अनुसंधान और साथ ही विशेष अल्‍पावधिक शैक्षिक कार्यक्रम और परियोजनाएं भी दोनों देशों के बीच सहमति ज्ञापन का एक हिस्‍सा है ।
Allianza 4 Universidades, A4U, Spain http://www.a-4u.eu/index.php/en इस सहमति ज्ञापन के अंतर्गत सहयोग के क्षेत्रों में छात्रों का द्विपक्षीय आदान-प्रदान, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाएं, जानकारी की भागीदारी, पारम्‍परिक दौरा कार्यक्रम और सेमिनारों, कार्यशालाओं और संयुक्‍त सम्‍मेलनों का आयोजन सम्मिलित है ।
Ateneo Graduate School of Business, Philippines http://www.gsb.ateneo.edu/ सहमति ज्ञापन के अंतर्गत निर्यात प्रबंधन में एक प्रमाण-पत्र कार्यक्रम शुरू करना सम्मिलित है । सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को आईआईएफटी अथवा संयुक्‍त प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे ।
Bangladesh Foreign Trade Institute, Dhaka, Bangladesh. http://www.bfti.org.bd/ सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्रों का आदान-प्रदान, संकाय सदस्‍यों का आदान-प्रदान, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाएं, संयुक्‍त सांस्‍कृतिक कार्यक्रम और संयुक्‍त सम्‍मेलनों का आयोजन सम्मिलित है ।
Bradley University, Peoria, Illinois, USA. http://www.bradley.edu/ सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्रों के आदान-प्रदान सामान्‍य स्‍टाफ सदस्‍यों (प्रशासनिक और तकनीकी) तथा संकाय सदस्‍यों को आदान-प्रदान की व्‍यवस्‍था है । सहयोग करार के अंतर्गत सहयोगात्‍मक अनुसंधान, अन्‍य शैक्षिक घटनाओं को प्रोत्‍साहित करने व परस्‍पर समझबूझ को और प्रोत्‍साहित करने की व्‍यवस्‍था है ।
Brock University, St. Catharines, Ontario, Canada "http://www.brocku.ca" सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्र और संकाय आदान-प्रदान कार्यकलापों को आगे बढ़ाने की व्‍यवस्‍था है ताकि समझबूझ और सद्भावना को प्रोत्‍साहित किया जा सके और सांस्‍कृतिक संबंधों को मजबूत बनाया जा सके और छात्र तथा संकाय अनुभव और आयाम का विस्‍तार किया जा सके ।
SKEMA Business School, Antipolis, French Riviera Chamber of Commerce and Industry, Sophia Antipolis Cedex, France सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्र और संकाय आदान-प्रदान कार्यकलापों को बढ़ावा देने की व्‍यवस्‍था है ताकि समझबूझ और सदभावना को प्रोत्‍साहित किया जा सके और सांस्‍कृतिक संबंधों को मजबूत बनाया जा सके और छात्र तथा संकाय अनुभव और आयाम का विस्‍तार किया जा सके ।
ESC Rennes School of Business, France. "http://www.esc-rennes.fr सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्र और संकाय आदान-प्रदान कार्यकलापों को बढ़ावा देने की व्‍यवस्‍था है ताकि समझबूझ और सदभावना को प्रोत्‍साहित किया जा सके और सांस्‍कृतिक संबंधों को मजबूत बनाया जा सके और छात्र तथा संकाय अनुभव और आयाम का विस्‍तार किया जा सके ।
Foreign Trade Training Centre (FTCC), Nasr City, Cairo, Egypt http://www.fttceg.org/index.html सहमति ज्ञापन के अंतर्गत, आईआईएफटी और एफटीटीसी के बीच भागीदारी व्‍यवस्‍था के लिए एक रूपरेखा की व्‍यवस्‍था है जिससे प्रशिक्षण, विशेषज्ञों और विद्वानों के आदान-प्रदान, अनुसंधान और परामर्श से संबंधित प्रयासों में निकट सहयोग और समन्‍वय सुनिश्चित हो सके और नियमित आधार पर संगत सूचना की भागीदारी और आदान-प्रदान भी सम्मिलित है ।
Foreign Trade University Hanoi, Vietnam http://www.ftu.edu.vn सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्रों और संकाय आदान-प्रदान की दृष्टि से दोनों संस्‍थानों के बीच सहयोग और संयुक्‍त सम्‍मेलनों, सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों और संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाओं में भागीदारी सम्मिलित है ।
German Development Institute (GDI), Tulpenfeld, Bonn, Germany. http://www.die-gdi.de/die_homepage.nsf/FSStarte?OpenFrameset जर्मन विकास संस्‍थान, सहयोगात्‍मक अनुसंधान की सम्‍भावनाओं का पता लगाने के अतिरिक्‍त  'क्षमता निर्माण' में आईआईएफटी के साथ साझेदारी कर रहा है । ‘‘आईएनडब्‍ल्‍युईएनटी’’ से वित्‍तीय सहायता के साथ जर्मन विकास संस्‍थान द्वारा आयोजित 'ग्‍लोबल गवर्नेंस प्रोग्राम'  के लिए आईआईएफटी संकाय सदस्‍यों का नामांकन किया जा रहा है ।
Grenoble School of Management, Grenoble Cedex, France http://www.grenoble-em.com/accueil_ecole.aspx?ecole=ggsb&lg=en सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्र और संकाय के आदान-प्रदान कार्यकलापों को आगे बढ़ाने की व्‍यवस्‍था है जिससे कि समझ-बूझ और सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सके और सांस्‍कृतिक संबंधों को मजबूत बनाया जा सके तथा छात्र व संकाय अनुभव और आयाम का विस्‍तार किया जा सके । सहमति ज्ञापन के अंतर्गत संयुक्‍त अनुसंधान सहयोग, अल्‍प अध्‍ययन दौरों को बढ़ावा, कार्यकारी कार्यक्रम तैयार करने और सम्‍मेलन आयोजन की भी व्‍यवस्‍था है ।
HANKEN-Swedish School of Economics and Business Administration, Hanken University, Helsinki, Finland http://www.hanken.fi/public/?setlanguage=en सहमति ज्ञापन के अंतर्गत संस्‍थान की ओर से, ‘‘हेनकेन’’ स्‍वीडिश स्‍कूल ऑफ इकोनामिक्‍स एण्‍ड बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन के एक ट्राइमेस्‍टर के लिए प्रत्‍येक वर्ष 2-3 छात्र प्रायोजित करने की व्‍यवस्‍था है । एमओयू के अंतर्गत सूचना, समूह अनुभवों और अनुसंधान में सहयोग के आदान-प्रदान के लिए भी व्‍यवस्‍था है ।
IECS- Strasbourg Graduate School Of Management, Université Robert Schuman, STRASBOURG CEDEX, France. http://www.iecs.edu/index.php?langue=en सहमति ज्ञापन के अंतर्गत, संयुक्‍त शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन के अतिरिक्‍त, संयुक्‍त अनुसंधान कार्यक्रमों के आयोजन व अन्‍य शैक्षिक आदान-प्रदानों सहित शोधकर्ता और छात्रों का आदान-प्रदान की व्‍यवस्‍था है ।
IESEG – School of Management, Lille Catholic University , Lille, France http://www.ieseginternational.com/welcome/welcome.asp सहमति ज्ञापन के अनतर्गत संकाय व छात्रों तथा शैक्षिक सूचना के आदान-प्रदान की व्‍यवस्‍था है । इसके अंतर्गत संयुक्‍त अनुसंधान और सम्‍मेलनों की भी व्‍यवस्‍था है ।
Institute of Financial Management (IFM), Dar-es-Salaam, Tanzania http://www.ifm.ac.tz/ सहमति ज्ञापन के अंतर्गत आईआईएफटी के लिए दार-ए-सलाम में अंशकालिक एमबीए (अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवसाय) आयोजित करने की भी व्‍यवस्‍था है । आईआईएफटी क्षमता विकास में भी आईएफएम की सहायता कर रहा है । इसके अतिरिक्‍त, संयुक्‍त अनुसंधान, प्रकाशनों, परामर्श, सूचना और डेटा विनिमय, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और सेमिनारों के संयुक्‍त आयोजन की भी व्‍यवस्‍था है ।
International Institute for Trade and Development, Bangkok, Thailand http://www.itd.or.th/en

सहमति ज्ञापन के अंतर्गत अनुसंधान व प्रशिक्षण, संगत सूचना तथा प्रलेखन के नियमित आधार पर आदान-प्रदान, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाओं और विशेषज्ञों तथा शोधकर्ताओं के आदान-प्रदान से संबंधित प्रयासों का निकट सहयोग और समन्‍वय सुनिश्चित करते हुए आईटीडी और आईआईएफटी के बीच भागीदारी व्‍यवस्‍था के लिए एक रूपरेखा का प्रावधान है ।

Pforzheim University, Pforzheim, Germany http://intl.fh-pforzheim.de/index.php सहमति ज्ञापन के अंतर्गत संस्‍थान को फोरझिम यूनिवर्सिटी ऑफ एप्‍लाइड साइन्सिज, जर्मनी के एक ट्राइमेस्‍टर के लिए प्रत्‍येक वर्ष 2-3 छात्रों को प्रायोजित करने और छात्रों को यूनिवर्सिटी से 650700 यूरोज प्रत्‍येक मास की छात्रवृत्ति प्राप्‍त करने की व्‍यवस्‍था है ।
Singapore Management University, Singapore http://smu.edu.sg/ सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्रों व संकाय सदस्‍यों के आदान-प्रदान, संयुक्‍त प्रबंधन कार्यक्रमों, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाओं और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार, व्‍यवसाय और प्रबंधन से सम्‍बद्ध क्षेत्रों में स्‍नातकोत्‍तर प्रमाण-पत्र कार्यक्रम संयुक्‍त रूप से तैयार और प्रदान करने की व्‍यवस्‍था है ।
The International University in Geneva, Geneva, Switzerland. www.iun.ch सहमति ज्ञापन के अन्‍तगत संयुक्‍त शैक्षिक कार्यक्रम शुरू करने के अलावा, संयुक्‍त अनुसंधान कार्यकम व अन्‍य शैक्षिक आदान-प्रदान के अलावा, छात्रों और विद्वानों के आदान-प्रदान की व्‍यवस्‍था है।
The University of Newcastle, Newcastle, NSW, Australia. http://www.newcastle.edu.au/ सहमति ज्ञापन के अंतर्गत पीएच.डी. छात्रों के पर्यवेक्षण और पीएच.डी शोध कार्य के मूल्‍यांकन सहित   कार्यक्रमों में छात्रों और संकाय सदस्‍यों का आदान-प्रदान, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाओं तथा संयुक्‍त सम्‍मेलनों व सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में सहयोग सम्मिलित है ।
University of Insubria. http://www.uninsubria.eu सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्रों और संकाय सदस्‍यों का आदान-प्रदान, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाओं, सम्‍मेलनों और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में सहयोग सम्मिलित है ।
Universitá Commerciale L. Bocconi, Milano, Italy http://www.uni-bocconi.it/ सहमति ज्ञापन के अंतर्गत छात्रों और संकाय सदस्‍यों के आदान-प्रदान, संयुक्‍त अनुसंधान परियोजनाओं, सांस्‍क़ृतिक कार्यक्रमों और संयुक्‍त सम्‍मेलनों की व्‍यवस्‍था है ।
Universität des Saarlandes, Germany. http://www.mba-europe.de सहमति ज्ञापन के अंतर्गत कार्यक्रमों में छात्रों और स्‍टाफ का आदान-प्रदान, शिक्षण, अनुसंधान तथा विकास में सहयोग और शैक्षिक सामग्री और प्रकाशनों का आदान-प्रदान सम्मिलित है ।
University of International Business and Economics, Bejing, China http://www.uibe.edu.cn सहमति ज्ञापन के अंतर्गत, समझ-बूझ और सद्भावना को प्रोत्‍साहित करने और सांस्‍कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करने तथा छात्र व संकाय अनुभव और आयामों का विस्‍तार करने के उद्देश्‍य से छात्र आदान-प्रदान कार्यकलापों को बढ़ावा देने की व्‍यवस्‍था है ।