पत्रिका

आईआईएफटी कोलकाता में मेगजीन/सम्‍पादकीय बोर्ड

आईआईएफटी, कोलकाता में मेगजीन

सम्‍पादक बोर्ड

सम्‍पादक बोर्ड आईआईएफटी के अधिकारिक ब्‍लॉग के अनुरक्षण और विषय सामग्री के विकास के लिए जिम्‍मेदार है तथा यह कॉलेज व बाह्य विश्‍व के बीच एक अन्‍योन्‍यक्रिया का काम करता है। ब्‍लॉग आईआईएफटी में जीवन शैली कैसी है, समारोहों, घटनाओं, अतिथि व्‍याख्‍यानों, प्रतियोगिताओं, छात्रों की उपलब्धियों आदि की अंतरदृष्टि प्रदान करने का काम करता है। यह साहित्यिक अभिव्‍यक्ति के लिए एक माध्‍यम चाहने वाले सृजनात्‍मक व्‍यक्तियों के लिए एक मंच उपलब्‍ध कराता है। यह ऊंची आवाज में विश्‍व को बताता है ''आईआईएफटी में जीवन अद्वितीय'' है। यह इस धारणा को खारिज करते हुए कि एमबीए केवल शिक्षाविदों के लिए है। यह अवधारणाओं की मजबूत दीवारों से परे सभी विधाओं पर एक नजर डालने का अवसर प्रदान करता है।
यह पूर्व, वर्तमान, भावी छात्रों तथा पूरे विश्‍व के साथ जानकारी का प्रसार करने के लिए एक पोर्टल है। यह आईआईएफटी में छात्र कार्यकलापों के साथ अद्यतन बने रहने के लिए लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक एकीकृत साधन उपलब्‍ध करता है। यह बाहरी व्‍यक्तियों के लिए एक खिड़की भी उपलब्‍ध कराता है जिससे कि वे उस विशालता तथा गतिशीलता की एक झलक प्राप्‍त कर सकें जो आईआईएफटी में जीवन का एक उद्देश्‍य है। ब्‍लॉग में लेखों का योगदान छात्रों, पूर्व छात्रों और संकाय सदस्‍यों द्वारा किया जाता है। आईआईएफटी में ब्‍लॉग और अद्यतन के अतिरिक्‍त यह मीडिया में आईआईएफटी के बारे में सार्वजनिक वृतान्‍त भी उपलब्‍ध कराता है।


परिकल्‍पना और मिशन

  • आईआईएफटी द्वारा डिजिटल मीडिया के संबंध में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं, संगोष्ठियों तथा कॉनक्‍लेवों के संबंध में अधिकतम जानकारी प्रदान करना।
  • कॉलेज और बाहरी जगत के बीच अन्‍योन्‍यक्रिया के द्वारा यह सुनिश्चित करना कि हम आईआईएफटी के गौरव को प्रस्‍तुत करने में सक्षम हैं।
  • आईआईएफटी कोलकाता एवं समस्‍त आईआईएफटी की ब्राण्‍ड इक्विटी को सुदृढ़ करने के लिए अपना भरसक प्रयास करना।

कार्यकलाप

  • आईआईएफटी के प्रमुख समारोहों - राष्‍ट्रीय आईटी कॉनक्‍लेव, अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवसाय और व्‍यवहार संगोष्‍ठी तथा उद्यमशीलता, राष्‍ट्रीय एजेण्‍डे के लिए मीडिया घरानों ओर पीआर एजेन्सियों के साथ समन्‍वय करना।
  • आईआईएफटी में नवीनतम गतिविधियों और समारोहों की श्रृंखला तथा सभी इच्‍छुक व्‍यक्तियों को उसके उद्धरण उपलब्‍ध कराना।
  • प्रमुख प्रकाशनों के लिए - मुद्रित और डिजिटल दोनों प्रकार के - प्रैस विज्ञप्तियॉं तैयार करना।
  • पूरे देश में भिन्‍न-भिन्‍न प्रतियोगिताओं में आईआईएफटी छात्रों की विशाल उपलब्धियॉं प्रदर्शित करना।

समन्‍वयकर्ता

 

नाम

सम्पर्क नं.

ई-मेल

मनुकृष्णन एस आर 9446026557 manukrishnan_kd20@iift.edu
कौशिक आनंद 9884487767 kaushik_kd20@iift.edu
सल्ला विनील कुमार 9494579879 salla_kd20@iift.edu
अकांश भट्ट 9980025618 akansh_kd20@iift.edu