एमबीए (अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवसाय) – सप्‍ताहांत

  • होम
  • /
  • शैक्षिक
  • /
  • एमबीए (आईबी)
  • /
  • एमबीए (अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवसाय) – सप्‍ताहांत (दो वर्ष छह माह की अवधि)

एमबीए (अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवसाय) – सप्‍ताहांत (दो वर्ष छह माह की अवधि)

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान द्वारा व्‍यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में सप्‍ताहांत एमबीए (अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवसाय) पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई । संस्थान ने व्यवसायी शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम जोड़ते हुए कार्यरत कार्यपालकों को अपने सुस्थापित एमबीए(अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवसाय) कार्यक्रम को सप्‍ताहांत में उपलब्ध कराया है ।  यह अंतर्वस्‍तु की दृष्टि से नियमित कार्यक्रम का प्रतिरूप है ।

अवधि एवं समय

इस कार्यक्रम में तीन वर्ष के दौरान नौ तिमाही सत्र चलाए जाते हैं । आईआईएफटी परिसर, नई दिल्‍ली में  प्रत्‍येक तिमाही सत्र के आरंभ में प्रथम सप्‍ताह के लिए नियमित कक्षाएं  9.00 बजे से 6.30 बजे तक  चलाई जाएंगी । उसके पश्‍चात  निम्‍न समयानुसार कक्षाएं प्रत्‍येक शनिवार और रविवार को चलाई जाएंगी ।

शनिवार :  अपराह्न 03.00  से  सायं 07.00 बजे  तक; रविवार: प्रात: 09.00  से  सायं 06.15 बजे तक
पात्रता
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक के उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ वर्ष के दौरान 30 जून तक तीन वर्ष का प्रबंधकीय संवर्ग में कार्य अनुभव अनिवार्य ।
  • संस्‍था की प्रायोजकता  या संस्‍था से अनापत्ति प्रमाण-पत्र आवश्‍यक है ।
  • कोई आयु सीमा नहीं ।
प्रवेश विधि

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, नई दिल्ली में मई माह के दौरान सामूहिक चर्चा, निबंध लेखन और साक्षात्कार ।

ट्यूशन फीस एवं अन्य प्रभार (2016 बैच)
  • सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग:                       ₹ 7,50,000/-  पूरे पाठ्यक्रम के लिए  ।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/विकलांग:     ₹ 3,75,000/- पूरे पाठ्यक्रम के लिए  ।
  • विदेशी/प्रवासी भारतीय/प्रवासी भारतीयों के बच्चे:  यूएस डॉलर 25,000/- पूरे पाठ्यक्रम के लिए  ।
  • अन्‍य शुल्‍क (पुस्‍तकालय, कंप्‍यूटर, एल्‍युमनाई आदि) : ₹ 50,000 पूरे पाठ्यक्रम के लिए ।
आवश्यक तिथियां
  • विज्ञापन जारी होना/ विवरणिका व आवेदन-प्रपत्र की आईआईएफटी की वेबसाईट www.iift.edu पर उपलब्धता – मार्च माह के दौरान ।
  • आवेदन विवरणिका की बिक्री एवं प्राप्ति की अंतिम तिथि: मई माह का प्रथम सप्‍ताह ।
  • सामुहिक चर्चा/निबंध लेखन/साक्षात्कार: मई माह का तृतीय सप्‍ताह ।
  • कार्यक्रम का प्रारंभ:  जुलाई के प्रथम सप्‍ताह ।