एक ओर अंतरराष्ट्रीय विपणन की नई-नई घटनाओं तथा दूसरी ओर इन घटनाओं के भारतीय घरेलू बाजार पर परिणामात्मक प्रभाव के कारण, अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक वातावरण हेतु व्यावसायिक दृष्टिकोण और संवेदनशीलता की आवश्यकता आ पड़ी है । अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में कार्मिक प्रशिक्षण के लिए देश की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु आवश्यक कुशल व्यावसायिक कार्यपालक संवर्ग के विकास के लिए एमबीए (अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय) एक आधारभूत कार्यक्रम है । एमबीए(आईबी) छह तिमाही सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल बिजनेस पर बल दिया जाता है । फोकस कार्यक्रम में इंटरनेशनल बिजनेस कार्यों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों व विषयों का व्यापक कवरेज किया जाता है । एमबीए (आईबी) पाठ्यक्रम दुनिया के सर्वोतम बिजनेस स्कूलों के पाठ्यक्रमों में से एक है ।
पात्रता
- किसी भी विषय में 3 वर्षीय स्नातक डिग्री ।
- अभ्यर्थी योग्यता प्रदायी परीक्षा में पाठ्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व अक्टूबर माह तक अपेक्षित अर्हता प्रमाण प्रस्तुत करने की शर्त पर बैठ सकता है ।
- कोई आयु सीमा नहीं ।
प्रवेश प्रक्रिया
सामान्य/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़े वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों के संदर्भ में ।
- लिखित परीक्षा, प्रस्ताव लेखन, सामुहिक चर्चा तथा साक्षात के आधार पर ।
- लिखित परीक्षा अहमदाबाद, इलाहाबाद, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चन्डीगढ़, चेन्नै, कोयम्बतूर, दिल्ली, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जमशेदपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर तथा विशाखापट्टनम में आयोजित की जाती है ।
- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को सामुहिक चर्चा व साक्षातकार के लिए आमंत्रित किया जाता है । ग्रुप चर्चा व साक्षातकार जनवरी माह के आखिरी सप्ताह व फरवरी माह के मध्य बैंगलोर, चेन्नै, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ तथा मुम्बई में आयोजित किए जाते हैं ।
विदेशी /प्रवासी भारतीयों/प्रवासी भारतीयों के बच्चों के लिए :
- सामान्य प्रबंधन योग्यता परीक्षा (जीमेट) के आधार पर ।
- एमबीए 2018-2020 के लिए, जीमेट परिणाम 1 जनवरी 2016 से पूर्व घोषित नहीं होना चाहिए । इसे संस्थान में 31 मार्च 2018 तक प्रस्तुत किया जाना चाहिए । आवेदन-प्रपत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2018 है ।
ट्यूशन फीस (2016 बैच के लिए):
- सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग ₹ 7,60,000/- प्रति वर्ष ।
- अनुसूचित जाति/अनुसुचित जन जाति/विकलांग वर्ग ₹ 3,50,000/- प्रति वर्ष ।
- विदेशी/प्रवासी भारतीय/प्रवासी भारतीयों के बच्चों के संदर्भ में यूएस डॉलर 27,500/- प्रति वर्ष ।
- अन्य शुल्क (पुस्तकालय, कंप्यूटर, एल्युमनाई आदि) : ₹ 50,000 पूरे पाठ्यक्रम के लिए ।
महत्वपूर्ण तिथियां
- विज्ञापन जारी होना/संस्थान की वेबसाइट www.iift.edu पर विवरणिका व आवेदन-प्रपत्र की उपलब्धता : जुलाई का द्वितीय सप्ताह
- आवेदन प्राप्त (सामान्य/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/विकलांग/अन्य पिछड़ा वर्ग) करने की अंतिम तिथि: सितम्बर का प्रथम सप्ताह
- आवेदन प्राप्त (विदेशी/प्रवासी भारतीय/प्रवासी भारतीयों के बच्चों) करने की अंतिम तिथि: फरवरी का द्वितीय सप्ताह
- लिखित परीक्षाः नवम्बर के चतुर्थ रविवार को 10.00 से 12.00 बजे (पूर्वाह्न)
- कार्यक्रम का प्रारंभ: जुलाई का प्रथम सप्ताह
प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
प्रवेश परीक्षा बहु पसंद वस्तुनिष्ठ किस्म की लिखित परीक्षा (अंग्रेजी में) है । परीक्षा की अवधि दो घंटे है । इसमें अंग्रेजी की समझ, सामान्य ज्ञान एवं जानकारी, तार्किक शक्ति और अनुमान विश्लेषण संबंधी प्रश्न शामिल हैं ।
Download a Brochure