स्‍वैच्छिक संगठन

स्‍वैच्छिक संगठन

स्‍वैच्छिक संगठन

आईआईएफटी ने वर्ष 2005 में अपने एमबीए (आईबी) के छात्रों के लिए सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम (एसएपी) नामक एक अनूठे कार्यक्रम की शुरूआत की।  एसएपी का उद्देश्य सहयोगी     गैर-सरकारी संगठनों और परियोजनाओं द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से समाज में व्याप्त सामाजिक मुद्दों के साथ छात्रों के मन को संवेदनशील बनाना था। करने के लिए है।  इस वर्ष 40 गैर-सराकारी संगठनों (21 गैर-सरकारी संगठनों को दिल्ली तथा 19 गैर-सरकारी संगठनों को कोलकाता) को  सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सहयोगी गैर सरकारी संगठन के रूप में पहचान की गई।  छात्रों ने गैर सरकारी संगठनों के साथ लगभग तीन सप्ताह के लिए अपनी परियोजनाओं पर कार्य किया जो चार क्रेडिट होते हैं।  दिल्ली और कोलकाता के गैर सरकारी संगठनों की सूची इस प्रकार है :

कोलकाता की भागीदार एनजीओ की सूची

 
क्र.सं. एनजीओ का नाम व पता
1 टुमारोज फाउंडेशन
2 एआईडब्‍लयूसी, ईस्‍ट कोलकत्ता कंस्‍टीटून्‍सी
3 डॉन बोस्को आशालय
4 सनलाप
5 तिलिजला सोसायटी मानव और शैक्षिक विकास के लिए
6 होप फाउंडेशन
7 सेव द चाइल्‍ड
8 द कोलकत्ता स्‍मार्टीयनस
9 लोरेटो डे स्कूल, सियालदह
10 हेल्पेज इंडिया
11 चाइल्‍ड इन निड इन्सिटटूट(सीआईएनआई)
12 रामकृष्ण मिशन लोक शिक्षा परिषद (जेएफएम)
13 जबाला एक्‍शन रिसर्च संगठन
14 सिटी लेवल प्रोग्राम आफ एक्‍शन (सीएलपीओए)
15 प्रान्‍तकथा
16 साशा
17 बच्चों के लिए पुनर्वास केन्द्र
18 कोलकाता कंसल्‍टेंट
19 बिकास भारती वेलफेयर सोसायटी