पीएच.डी कार्यक्रम

पीएच.डी कार्यक्रम

आईआईएफटी पी.एच.डी. कार्यक्रम के संबंध में : | विस्‍तृत जानकारी | सूचना नियम और विनियम |

संस्‍थान के पीएच.डी कार्यक्रम के अन्‍तर्गत व्‍यवसाय संबंधित अनेक क्षेत्रों में डॉक्‍टोरल अनुसंधान सम्मिलित हैं जिसके पूरा हो जाने के बाद बीएच.डी की डिग्री प्रदान की जाती है । इस कार्यक्रम में शोध के छात्रों, विश्‍वविद्यालयों और उच्‍च शिक्षण संस्‍थाओं में शिक्षण संकाय, निजी, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्रों से व्‍यावसायिकों को लिया जाता है । पीएच.डी कार्यक्रम के मुख्‍य उद्देश्‍य हैं:

  • अंतरराष्ट्रीय व्‍यवसाय में उच्‍च अध्‍ययन और उन्‍नत अनुसंधान के लिए जानकारी देना ।
  • अंतरराष्ट्रीय व्‍यवसाय के क्षेत्र में समकालीन मुद्दों पर अनुसंधान के लिए प्रोत्‍साहित करना ।

और

  • शैक्षिक पत्रिकाओं में अनुसंधान पेपरों, ऑकेज़नल पेपरों, मोनोग्राफ्स, पुस्‍तकों व अन्‍य प्रकाशनों के प्रकाशन हेतु प्रोत्‍साहित करना ।

डॉक्‍टोरल अध्‍ययनों का एक प्राथमिक प्रयोजन गहन विश्‍लेषण को प्रोत्‍साहित करना तथा चयनित क्षेत्र में ज्ञान को समृद्ध करना है । इसके अन्‍तर्गत वैज्ञानिक अनुसंधान की क्रियाविधियों को स्‍वतंत्र रूप से लागू करना और साथ ही नए वैज्ञानिक ज्ञान का सृजन सम्मिलित है । इसके अलावा उम्‍मीदवार में अनुसंधान परिणामों का बारीकी से विश्‍लेषण करने और प्रासंगिक संदर्भ में उनके महत्‍व को समझने की योग्‍यता पैदा करना है । इस प्रकार अनुसंधान परिणामों को प्रभावी ढंग से समझने दक्षताएं जरूरी हैं जिससे कि स्‍नातकोत्‍तर अध्‍ययनों में सफलता प्राप्‍त कर   सके । उन वैज्ञानिक विषयों की समस्‍याओं, अनुसंधान क्रियाविधियों, ऐतिहासिक घटनाओं, सिद्धांत निर्माण और उनके सामाजिक महत्‍व को समझना और उनकी पर्याप्‍त जानकारी प्राप्‍त करना महत्‍वपूर्ण है जो उम्‍मीदवारों के अपने अनुसंधान क्षेत्र से सम्‍बद्ध है । आईआईएफटी के नई दिल्‍ली और कोलकाता में दो परिसर हैं । चयनित उम्‍मीदवार पाठ्यक्रम कार्य कक्षाओं में नई दिल्‍ली से और साथ ही कोलकाता से भी कर सकते हैं (वीडियो कन्‍फरेन्सिंग के माध्‍यम से) ।


पीएचडी कार्यक्रम 2018विवरणिका आवेदन प्रपत्र
आवेदन की अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2018