सफल छात्र

सफल छात्र

सफल छात्र

अंकुश चौधरी और मोहित जाजू, 2018-20 के एमबीए (आईबी) बैच के प्रथम वर्ष के छात्रों ने 11 जनवरी 2019 को बैंगलोर में आयोजित राष्ट्र व्यापी प्रतियोगिता में कुल 2714 छात्रों के साथ भाग लेकर राष्ट्रीय फाइनल में जीत हासिल की।

टाइटन एलेवेट प्रमुख ‘बी’ स्कूलों के बीच आयोजित एक वार्षिक व्‍यवसाय मामला अध्ययन चुनौती है। यह कार्यक्रम 2014 में देश के 11 प्रमुख बी-स्कूलों में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य युवाओं को वास्तविक जीवन की व्यावसायिक चुनौतियों पर काम करना और टाइटन को बी-स्कूल परिसरों में छात्रों के बीच सबसे आकांक्षी कंपनी बनाना था।



आईआईएफटी ने प्रोफेसर शीबा कपिल की मेंटरशिप के तहत प्रतिष्ठित सीएफए इंस्टीट्यूट रिसर्च चैलेंज के राष्ट्रीय दौर को जीतने के लिए सिद्धार्थ अग्रवाल, सिद्धार्थ त्रिपाठी, योगेश गिडवानी, द्रीशन व्यास और प्रियांक जैन को बधाई दी। यह पांचवां अवसर है जब आईआईएफटी के छात्रों ने राष्ट्रीय फाइनल जीता है। टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी एशिया-पेसिफिक राउंड के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।



जीईपी गेम प्‍लान प्रतियोगिता के राष्‍ट्रीय स्‍तर के विजेता हैं मयंक बवारी और बरखा जैन ।


आईआईएफटी से टीम मिनर्वा के सदस्‍यों अर्थात ऐश्‍वर्या जैन, समबित पाणिग्रही व स्‍वर्णिमा लभ ने ''आरबी मैवरिक्‍स 2017'' का द्वितीय राष्‍ट्रीय  पुरस्‍कार जीत कर 5 लाख रूपए का नकद इनाम पाया।


आईआईएफटी के एनसन एंटनी, अक्षय शर्मा व देवोत्‍तम भट्टाचार्य (टीम स्‍पूतनिक 3) उपभोक्‍ता बिजनेस एवं परिचालन के लिए अमेजॉन के ''ऐस चैलेंज 2017'' के द्वितीय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता बने।


आईआईएफटी के अक्षत काबरा, करिश्मा जैन, प्रणव सांघई, प्रसिद्ध भजियावाला और समीर सूद आईआईएम बैंगलोर और एनएमआईएमएस मुंबई के साथ भारत में सीएफए इंस्टीट्यूट रिसर्च चैलेंज के राष्ट्रीय फाइनल के विजेता के रूप में उभरे हैं। वे अब एशिया पेसिफिक फाइनल में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।


एसपीजेआईएमआर मुंबई और एसआईबीएम पुणे के साथ लोरिएल ब्रांडस्टॉर्म (आफिसियल) 2017 (ब्रांड चैलेंज) में राष्ट्रीय फाइनलिस्‍ट बनने के लिए आईआईएफटी दिल्ली (2016-18 बैच) से टीम मिनर्वा (संबित पाणिग्रही, स्वर्णिमा लाभ और ऐश्वर्या जैन) को बधाई ।


हर्षिता सोलंकी, रजत मलिक, शेरिल डिसूजा और गणेश सुकुमार को आरबीआई पॉलिसी चैलेंज 2016 का उद्घाटन संस्करण एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिसमें 260 टीमें भाग लेती हैं, जीतने पर बधाई। आईआईएफटी टीम को एक ट्रॉफी और 1 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) दिल्ली (2015-17 बैच) के गणेश सुकुमार को द इकॉनॉमिक टाइम्स यंग लीडर बी-स्कूल 2016 संस्करण के युवा नेता के रूप में उभरने पर हार्दिक बधाई।


भारतीय विदेश व्‍यापार संस्‍थान गर्व से घोषणा करता है कि टीम क्विनटेंसियल्स जिसमें एमबीए (आईबी) 2015-17 बैच के आशीष मिश्रा और माधुरी बुका थे, ने ईवाई ग्लोबल डिलिवरी सर्विसेज करियर द्वारा आयोजित पैन इंडिया बिजनिस क्विज, जिसने भारत के प्रमुख बी-स्कूलों से भागीदारी देखी, में भाग लेकर ईवाईक्‍यू 2016 में राष्ट्रीय द्वितीय विजेता की स्थिति हासिल की।


आइये, आईआईएफटी कोलकाता कैम्पस (2015-17 बैच) के आईआईएफि‍टयन्‍स जतिन चौहान और सिमरनदीप सिंह को प्रतिष्ठित एयरटेल आईकेरेट चैलेंज में विजेताओं के रूप में उभरने के लिए बधाई देने में हमारे साथ शामिल हों । आईआईएफटी फ्रेटरनिटी की ओर से टीम निओटरिक्स को हार्दिक बधाई!


भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी), कोलकाता कैंपस (2015-17 बैच) के रॉबिन गुप्ता को द इकोनॉमिक टाइम्स यंग लीडर्स बी-स्कूल 2016 संस्करण के युवा नेता के रूप में उभरने के लिए हार्दिक बधाई !


भारतीय विदेश व्‍यापार संस्‍थान (आईआईएफटी), कोलकाता कैम्पस के राहुल पैन्‍युली, सतिनाथ घाेष और दिव्या गर्ग (2015-17 का बैच) को यस बैंक ट्रांसफोरमेशन सिरीज में द्वितीय रनर्स अप की स्थिति हासिल करने पर हार्दिक बधाई।