छात्र परिषद (आईएमएफ)

छात्र परिषद (आईएमएफ)

आईएमएफ के विषय में

यह आईआईएफटी शासी छात्र परिषद है जो छात्रों के लिए एक समन्‍वयकर्ता के रूप में कार्य करती है तथा निदेशक/अध्‍यक्ष/कार्यक्रम निदेशक के साथ परामर्श करके छात्र मामलों के संबंध में नीतिगत निर्णय लेने के अलावा आईआईएफटी में विभिन्‍न छात्र कार्यकलापों और समारोहों के लिए प्रशासनिक सहायता प्रदान करती है। आईएमएफ में दस निर्वाचित सदस्‍य हैं। उनकी भूमिकाओं और जिम्‍मेदारियों का विवरण निम्‍नप्रकार है:

 

अध्‍यक्ष/उपाध्‍यक्ष

आईएमएफ का अध्‍यक्ष आईएमएफ का तथा आईआईएफटी में अन्‍य छात्र निकायों का नेता होता है। अध्‍यक्ष के निम्‍नलिखित कार्य हैं:

  • 1. आईआईएफटी के छात्रों और छात्र निकायों की ओर से निदेशक, आईआईएफटी को अभ्‍यावेदन प्रस्‍तुत करना तथा निदेशक के निर्देशों और सुझावों पर अमल करना।
  • 2. उपयुक्‍त योजना तैयार करके, जहॉं आवश्‍यक हो, छात्र कार्यकलापों का एक विस्‍तृत वार्षिक कलेण्‍डर तैयार करना।
  • 3. नई छात्र पहलों का कार्यान्‍वयन सुनिश्चित करना जो आईआईएफटी की परिकल्‍पना के अनुरूप हों।
  • 4. आईआईएफटी के विभिन्‍न छात्र निकायों के कार्यकलापों को समन्वित करना और उनके प्रभावी कामकाज पर नजर रखना।
  • 5. छात्र परिषद की बैठकें बुलाना और उनकी अध्‍यक्षता करना।
  • 6. बैच बैठकें बुलाना और उनकी अध्‍यक्षता करना।
मोहित जाजू़
अध्‍यक्ष
सम्‍पर्क:: +91-8600133150
ई-मेल: mohit_d20@iift.edu
president_imf@iift.edu
चाणक्‍य कौरा
उपाध्‍यक्ष-आईएमएफ
सम्‍पर्क: 9910557294
ई-मेल: chanakya_kd20@iift.edu
vp_imf@iift.edu
सचिव/संयुक्‍त महासचिव

आईएमएफ का प्रशासनिक अधिकारी इसका महासचिव है। महासचिव के निम्‍नलिखित कार्य हैं:

  • 1.आईएमएफ और छात्र परिषद बैठकों के लिए आईएमएफ व अन्‍य छात्र निकायों के सदस्‍यों के साथ परामर्श करके कार्यसूची तैयार करना।
  • 2. आईएमएफ और छात्र परिषद बैठकों में चर्चाओं का कार्यवृत्‍त रखना।
  • 3. छात्रों की ओर से आईआईएफटी के प्रशासन को अभ्‍यावेदन प्रस्‍तुत करना।
  • 4. आईआईएफटी में क्‍लबों और फोरमों का उचित काम‍काज सुनिश्चित करना।
  • 5. आईआईएफटी द्वारा आयोजित ''ट्रेडविन्‍ड्स'' व अन्‍य सेमिनारों का आयोजन करना।
ऋषभ डागा
महासचिव
सम्‍पर्क: +91-8141418030
ई-मेल: rishabh_d20@iift.edu
gensec@iift.edu
प्रियांशा पारीक
संयुक्त महासचिव
सम्‍पर्क: 8387929596
ई-मेल: priyansha_kd20@iift.edu
gensec_kolkata@iift.edu
संस्‍कृति सचिव/संयुक्‍त संस्‍कृति सचिव

संस्‍कृति सचिव, आईआईएफटी द्वारा आयोजित अथवा जिसमें उसने भाग लिया, सभी सांस्‍कृतिक कार्यकलापों/अंतरिम-बी स्‍कूल समारोहों के लिए जिम्‍मेदार है। संस्‍कृति सचिव के कार्य हैं:

  • 1. आईआईएफटी के सांस्‍कृतिक समारोह ''क्‍वॉ वाडिस'' का आयोजित करना।
  • 2. आईआईएफटी के सांस्‍कृतिक कार्यकलाप जैसे कि संगीतोत्‍सव, नाटक, संवाद आदि आयोजित करना।
  • 3. अन्‍य बी-स्‍कूलों अथवा कम्‍पनियों द्वारा आयोजित सांस्‍कृतिक और अंतरिम बी-स्‍कूल समारोह प्रोत्‍साहित, सुनिश्चित और समन्वित करना।
  • 4. आईएमएफ के ट्रेजरार के रूप में कार्य करना। इस हैसियत से वह बजट तैयार करते हैं और आईआईएफटी में सभी कार्यकलापों के संबंध में लेखा-जोखा रखता है।
कीर्ति सेठ
सांस्‍कृतिक सचिव
सम्‍पर्क: +91-9953922289
ई-मेल: kritis_d20@iift.edu
culsec_imf@iift.edu
अजिंक्‍य सालुन्‍खे
संयुक्त सांस्कृतिक सचिव
सम्‍पर्क: 7020401948
ई-मेल: ajinkya_kd20@iift.edu
jcs_imf@iift.edu
पूर्व-छात्र समन्‍वयकर्ता/संयुक्‍त पूर्व-छात्र समन्‍वयकर्ता

पूर्व छात्र समन्‍वयकर्ता, आईआईएफटी के पूर्व छात्रों के साथ संबंध बनाए रखता है। पूर्व छात्र समन्‍वयकर्ता के कार्य हैं:

  • 1. पूर्व छात्र सूचना-पत्र ''अल्‍मा माटेर'', त्रैमासिक आधार पर प्रकाशित करना।
  • 2. पूर्व छात्रों के लिए भिन्‍न-भिन्‍न स्‍थानों पर चेप्‍टर बैठकें आयोजित करना।
  • 3. आईआईएफटी के पूर्व छात्र निकाय के लिए नए चेप्‍टर जोड़ना।
  • 4. आईआईएफटी परिसर में वार्षिक रूप से 'पूर्व-छात्र रात्रि' का आयोजन करना।
  • 5. पूर्व-छात्रों का डेटाबेस रखना और उसे नियमित रूप से अद्यतन बनाना।
  • 6. संगोष्‍ठी, नियोजन आदि के संबंध में पूर्व-छात्रों के साथ संवाद करना।
अंशिका खट्टर
पूर्व छात्र समन्‍वयकर्ता
सम्‍पर्क: +91-9971657694
ई-मेल: anshika_d20@iift.edu
alumni_iift@iift.edu
आयुष पटोडिया
संयुक्‍त पूर्व-छात्र समन्‍वयकर्ता
सम्‍पर्क: 9163064140
ई-मेल: ayush_kd20@iift.edu
alumni_iiftkol@iift.edu