
आईआईएफटी विनिमय कार्यक्रम विश्व भर के अग्रणी संस्थानों के साथ संस्थान के शैक्षिक सहयोग का परिणाम है । शैक्षिक सहयोग पिछले चार दशकों की आईआईएफटी परम्परा को प्रदर्शित करने और इसके साथ ही सहयोगी संस्थानों की विशेषज्ञता का भी लाभ उठाने की दिशा में एक प्रयास है । इन सहयोगी संस्थानों ने विश्व में अपने आप में नाम कमाया है । ये सहयोग मुख्यत: छात्र और संकाय आदान-प्रदान कार्यक्रम, अनुसंधान के संबंध में संयुक्त सहयोग और विभिन्न अन्य क्षमता निर्माण प्रयास के संबंध में है । छात्र-संकाय आदान-प्रदान कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप भागीदार संस्थानों को लाभ होता है । विशेष रूप से छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम में वस्तुत: पिछले पांच वर्षों में तेजी आई है । इसका एक कारण प्रमुख व्यवसाय स्कूलों के साथ सहयोगों की संख्या में वृद्धि होना भी है । शिक्षा सत्र 2007-08 के दौरान आईआईएफटी से चौदह छात्र विश्व भर के विभिन्न संस्थानों में गए । आईआईएफटी में आने वाले छात्रों की संख्या में भी विगत कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है । शिक्षा सत्र 2007-08 के दौरान फ्रांस के विभिन्न विश्वविद्यालयों से छ: छात्र सहयोगात्मक कार्यक्रम के भाग के रूप में आईआईएफटी परिसर में आए । बाहर जाने वाले छात्रों के रूप में वे एक भिन्न परिवेश को अपनाते हुए मेजबान देश, पारस्परिक सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं । आईआईएफटी में आने वाले छात्रों को बहु-सांस्कृतिक और भिन्न-भिन्न परिवेश की जानकारी प्राप्त होती है । हाल ही में शुरू किए गए संकाय आदान-प्रदान कार्यक्रम से भी अनेक संकाय सदस्यों को संसाधनों की सुलभता में मदद मिलती है और इस प्रकार उन्हें इस प्रक्रिया से लाभ प्राप्त होता है । पिछले शिक्षा सत्र में आईआईएफटी ने, संस्थान में पाठ्यक्रम आयोजित करने के लिए भागीदार संस्थानों से अनेक प्रोफेसरों को आमंत्रित किया । दीर्घावधि में संकाय आदान-प्रदान को और अधिक बढ़ावा मिलेगा ।