ट्रेडविंड्स

ट्रेडविंड्स

ट्रेडविन्‍ड्स आईआईएफटी का वार्षिक व्‍यापार शिखर है। विशिष्‍ट रूप से चार दिन की अवधि के दौरान आयोजित ट्रेडविन्‍ड्स आईआईएफटी छात्रों के लिए ऊद्योग से प्रख्‍यात व्‍यावसायिकों और साथ ही विभिन्‍न प्रतिष्ठित अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के साथ भी इंटरफेसिंग का एक मंच उपलब्‍ध करता है। समारोह के दौरान चार शिखर आयोजित किए जाते हैं : राष्‍ट्रीय वित्‍त संगोष्‍ठी, राष्‍ट्रीय विपणन शिखर, राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व शिखर और राष्‍ट्रीय ऑपरेशन्‍स संगोष्‍ठी। प्रबंधन शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करते हुए क्रियाकलापों व उद्योगों से जानी-मानी हस्‍तीयां एक विषय विशेष के संबंध में अपनी परिकल्‍पना और अनुभवों को परस्‍पर बांटते हैं।  श्रोतागणों को नूतनताओं और क्षेत्र मे प्रचलित प्रवृत्तियों के संबंध में चिन्‍तन करने का अवसर प्राप्‍त होता है। ट्रेडविन्‍ड्स ने डॉ. रघुराम राजन, श्री डी.शिव कुमार सहित अनेक महानुभावों को आमंत्रित किया है।  इस वर्ष ट्रेडविन्‍ड्स में ओईसीडी, वित्‍त मंत्रालय, एसेनचर, केपीएमजी, जेरोक्‍स इण्डिया, लुइस ड्रेफस, अविवा, बायोकॉन इण्डिया, रेनबेक्‍सी आदि अनेक संगठनों ने भाग लिया। एक समारोह के रूप में ट्रेडविन्‍ड्स उद्योग के भावी अग्रणीयों को अनुभवी व्‍यक्तियों के साथ जो आजकल प्रतिस्‍पधी भू-दृश्‍य में बदलाव ला रहे हैं विचार विमर्श करने का अवसर प्रदान करने का प्रयास करता है।