यूडब्‍लूएल

यूडब्‍लूएल

यूडब्‍ल्‍युएल, विपणन, ऑपरेशन्‍स, कार्यनीति और मानव संसाधन प्रबंधन के विषय में है। एमबीए की सभी शाखाएं इस विशाल समारोह के साथ जुड़ी हैं तथा कुछ प्रबंधन पाठ ऐसे हैं जिन्‍हें इस प्रतियोगिता से सीखा जा सकता है।


आईआईएफटी ने इसे जल्‍द ही मान्‍यता प्रदान कर दी और अपने खेल समारोह को आईपीएल का रूप दे दिया तथा ''अल्‍टीमेट वेरियर्स लीग'' (यूडब्‍ल्‍युएल) का जन्‍म हुआ। चार टीमें यथा आर्यन जुगरनैट्स, सदर्न स्‍टेलिअन्‍स, ईस्‍टर्न ग्‍लेडिएटर्स और मुम्‍बई हॉक्‍स हैं जो बोली लगाने के लिए तैयार हैं। प्रतिस्‍पर्धी बोली का क्रम पूरा होने के बाद शीर्ष चार बोलीदाताओं को टीम प्राप्‍त होती है। तत्‍पश्‍चात प्रत्‍येक टीम कुछेक ब्रान्‍ड प्रबंधक नियुक्‍त करती है और फिर खिलाडि़यों की बोली शुरू होती है। यह आईपीएल की तरह की बोली जिसके शीर्ष पर एक निलामीकर्ता होता है और 150-180 खिलाडि़यों के साथ तकरीबन 7-8 घंटे तक बोली चलती है। तत्‍पश्‍चात् प्रत्‍येक टीम के खिलाडि़यों को खरीदने और प्रत्‍येक खेल के लिए जिनमें क्रिकेट, फटसल, टेबिल टेनिस, बेडमिन्‍टन, खेल प्रश्‍नोत्‍तरी, चैस, एनएफएस, काउन्‍टर स्‍ट्राइक, आदि सम्मिलित हैं, 30-30 की टोली चुनने के लिए 2000 पाइन्‍टों का पर्स प्राप्‍त होता है।


परिसर में ऐसे समय पर सीमाएं खींची जाती हैं और बड़ा जोश रहता है। मित्र विभाजित हो जाते हैं तथा शत्रु एक टीम के रूप में इकट्ठे हो जाते हैं। प्रत्‍येक खेल के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो जाती है ओर प्रत्‍येक अपनी पसंद की टीम का समर्थन करता है। उसी समय ब्राण्‍ड प्रबंधक, अन्‍य टीम की मुक्‍त कण्‍ठ से प्रशंसा करने से नहीं चूकते आपको फेसबुक की दीवार इस ब्रान्‍ड संघर्ष से चित्रित मिलेगी। वे अपनी टीम के लिए समर्थन में अपने आपको भिन्‍न प्रदर्शित करने के लिए कुछ न कुछ अनूठा कार्य करेंगे, जैसे कि मुफ्त पानी पूरी देना, अपने ब्रान्‍ड को प्रोत्‍साहित करने के लिए दीपावली के दीप और लाइटों का इस्‍तेमाल करना व ढ़ोल आदि। यह प्रबंधन में एक महान पाठ है। चाहे आप मालिक, खिलाड़ी, ब्रान्‍ड प्रबंधन अथवा मात्र दर्शक हों आप परिसर में इस समारोह की उपेक्षा नहीं कर सकते। इसमें ब्‍लॉकबस्‍टर बालीवुड मसाला मूवी-झरने, लड़ाई, स्‍वाभाविक प्रवृत्ति और आनंद सभी विशेषताएं प्राप्‍त होंगी। पूरे समारोह के दौरान माहौल नितांत विद्युतीय होता है तथा इसकी परिणती एक वास्‍तविक आईपीएल जैसी पार्टी के रूप में होती है। इस प्रकार प्रत्‍येक के लिए जश्‍न मनाने का कुछ न कुछ होता है। यदि खेलों, अध्‍ययन और आनन्‍द का कोई सही मिश्रण है तो वह यह दि अल्‍टीमेट वेरियर्स लीग है।